मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रदेश के हर संभाग में होगा ‘आनंद गुरुकुल'! ...स्कूली शिक्षा विभाग का...

प्रदेश के हर संभाग में होगा ‘आनंद गुरुकुल’! …स्कूली शिक्षा विभाग का निर्णय २०० विद्यार्थियों की होगी क्षमता

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य के प्रत्येक शैक्षणिक संभाग में एक-एक, कुल ८ आनंद गुरुकुल (विशेष प्रतिभा) आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन विद्यालयों का उद्देश्य शैक्षणिक विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समग्र एवं सतत विकास करना है। इन विद्यालयों को २०२५-२६ से शुरू करने का प्रस्ताव है, जिनमें कक्षा ९ से १२ तक २०० विद्यार्थियों की क्षमता होगी।
स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक सरकारी निर्णय प्रकाशित किया है। नियमित शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ, २१वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खेल, कला, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, गैर-पारंपरिक ऊर्जा, संचार कौशल, वित्तीय सेवाएं, प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा, वैश्विक पर्यटन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सतत विकास जैसे विषयों को पढ़ाने की योजना बनाई गई है। इससे विद्यार्थियों में इन विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छाशक्ति पैदा होगी तथा देश में इन विषयों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला मानव संसाधन तैयार होगा।
आनंद गुरुकुल आवासीय विद्यालयों के स्थान का अध्ययन करने, विद्यालय पाठ्यक्रम के अतिरिक्त विशेष योग्यता विषयों के पाठ्यक्रम का निर्धारण करने, प्रवेश पद्धति का निर्धारण करने तथा इन विद्यालयों की नियमित कार्य-प्रणाली एवं वैâलेंडर का निर्धारण करने के लिए शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में एक अध्ययन दल नियुक्त किया गया है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक की अध्यक्षता में एक उप-समिति नियुक्त की गई है। इसके अलावा पांच जिलों में सरकारी विद्या निकेतन स्कूल भी संचालित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त तीनों शैक्षिक संभागों में वर्तमान में संचालित विद्यालयों में से प्रत्येक संभाग के लिए एक विद्यालय का चयन किया जाना चाहिए, जिसमें सरकारी विद्यालयों के समान सुविधाएं हों, जो अच्छी स्थिति में हों तथा जिनमें विकास की संभावनाएं हों। सरकारी निर्णय में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक धनराशि को ध्यान में रखते हुए आवास सुविधा के लिए जानकारी प्राप्त करने के बाद एक पूर्ण प्रस्ताव सरकार को पेश किया जाएगा।

अन्य समाचार