मुख्यपृष्ठग्लैमरगजबे है... खाना नहीं... ` संबंध' है जरूरी'

गजबे है… खाना नहीं… ` संबंध’ है जरूरी’

 

शीर्षक पढ़कर आपका भी माथा थोड़ी देर के लिए चकरा गया ना… लेकिन आपने सही और साफ-साफ पढ़ा है। ये बोल्ड बयान किसी सी-ग्रेड अभिनेत्री का नहीं बल्कि आज की टॉप एक्ट्रेस में शुमार और फिल्म `पुष्पा’ के `ऊ अंटवा…’ गाने में अपनी सेक्सी और मादक अदाओं से दर्शकों का मन मोह लेनेवाली एक्ट्रेस सामंथा प्रभु का है। जी हां, वही सामंथा जो अपने बोल्ड लुक और तलाक की खबरों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाली सामंथा इन दिनों अपने एक बोल्ड और बेबाक बयानों को लेकर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, एक फोटो शूट में साक्षात्कार के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे एक अप्रत्याशित प्रश्न पूछा था। सवाल यह था कि `यदि आपको सेक्स और भोजन के बीच चयन करना हो, तो आप क्या चुनेंगी?’ इस पर सामंथा ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब दिया। एक्ट्रेस ने बेपरवाही से जवाब दिया, `मैं एक दिन भूखी रहने को तैयार हूं, लेकिन सेक्स के बिना… इसलिए ऐसे मामलों में मैं खाने की जगह सेक्स को चुनूंगी।’ एक्ट्रेस का जवाब कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था। उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर हलचल भी मच गई। भले ही सामंथा द्वारा दिया गया यह बयान एक पुराने साक्षात्कार से लिया गया हो, लेकिन उनका यह बयान एक बार फिर वायरल हो रहा है। खास बात तो यह है कि सामंथा ने यह बयान तब दिया था, जब वह अभिनेता नागाज&ुन की बहू और नागा चैतन्य की पत्नी थीं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई। कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। बयान भले ही पुराना हो, लेकिन उनका यह बोल्ड और बेबाक बयान आज फिर से नए सिरे से सुर्खियां बटोर रहा है। अब उनका यह बयान कोई पब्लिक स्टंट था या कुछ और ये तो पता नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि एक्ट्रेस को मीडिया में सनसनी बनाए रखना अच्छे तरीके से आता है, है ना…! आपको क्या लगता है…?

अन्य समाचार