मुख्यपृष्ठनए समाचारजबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेंगे ...तो तुम्हें भी उखाड़ फेंकेंगे ...भारतीय कामगार सेना...

जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेंगे …तो तुम्हें भी उखाड़ फेंकेंगे …भारतीय कामगार सेना की आमसभा में गरजे उद्धव ठाकरे

सामना संवाददाता / मुंबई
कुछ ऐसे कानून लाए जा रहे हैं जिनका मजदूरों को विरोध करना चाहिए, लेकिन चुनावों के वक्त हम बिखर जाते हैं। हमें आपस में लड़ाकर ये लोग अपने एजेंडे आगे बढ़ाते हैं। मुंबई की काफी जमीन और बड़े ठेके अडानी को दिए जा रहे हैं और उस पर कोई सवाल न करें इसलिए आप सबको झगड़ों में उलझा दिया जाता है। भाजपा और महायुति सरकार पर ऐसा जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने चुनाव में जो घोषणाएं की थीं। आज घोषणापत्र पर कोई चर्चा ही नहीं होती। अजीत पवार कहते हैं कि उन्होंने भाषण में किसान कर्जमाफी की बात नहीं कही थी।
दादर स्थित शिवाजी नाट्यमंदिर में आयोजित भारतीय कामगार सेना की ५७वीं वार्षिक आमसभा में उद्धव ठाकरे महायुति सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने फडणवीस सरकार पर जमकर निशाना साधा। मराठी मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी का हमें विरोध नहीं है। हिंदी पर हमारा स्पष्ट रवैया है, लेकिन मराठी भाषा को दबाने की साजिश हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस सरकार की जबरदस्ती नहीं चलने देंगे। श्रमिकों के विरोध में लाया गया काला कानून हमने महाराष्ट्र में लागू नहीं होने दिया। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब हमने इस विधेयक को रोक दिया था। हमने यह विधेयक रोका इसलिए महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार को बीजेपी ने गिराया, लेकिन श्रमिक विरोधी काले कानून का विरोध करना ही होगा। ऐसा स्पष्ट रुख शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल रखा।

मराठी मानुष के लिए हुआ है शिवसेना का जन्म
गद्दारों ने हमारी सरकार गिराई और अब तलवे चाट रहे हैं

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना की स्थापना मराठी लोगों को न्याय दिलाने के लिए हुई है। हर मजदूर को शाखा से जुड़े रहना चाहिए। कई लोग जिन्हें हम कुछ नहीं दे पाए, वो आज भी हिंदुत्व और पार्टी के लिए हमारे साथ खड़े हैं। आज भी कुछ ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, जिनका मजदूरों को विरोध करना चाहिए, लेकिन चुनावों के वक्त हम बिखर जाते हैं।
उन्होने कहा कि अब वक्फ बोर्ड पर कानून लाया गया है, जो सवाल हमने उठाया वही सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा। अगर आप वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम व्यक्ति को कानूनी तौर पर नियुक्त कर सकते हैं तो कल हमारे हिंदू समाज में भी आप कुछ भी कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि घाटकोपर में मराठी अनिवार्य करके दिखाओ। सबको मराठी बोलनी आती है क्या? ये साबित करके दिखाओ। उद्धव ठाकरे के भाषण के दौरान दो बार राष्ट्रगीत बजा, इस पर उन्होंने बीजेपी पर व्यंग्य कसते हुए कहा- ‘बीच में राष्ट्रगीत बजा, अब देखना कल खबर बनेगी कि बीच में जन-गण-मन बजा। इस सभा में शिवसेनाप्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्य मार्गदर्शक के रूप में भाषण दिया। इस सभा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सुभाष देसाई, भारतीय कामगार सेना के अध्यक्ष सांसद अरविंद सावंत, उपाध्यक्ष विनोद घोसालकर, विधायक सचिन अहीर, विधायक मनोज जामसुतकर, शिवसेना उपनेता संजय सावंत, कार्याध्यक्ष अजीत सालवी, कोषाध्यक्ष मनोहर सालवी, रघुनाथ कुचिक, संदीप राऊत तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लार्सन एंड टुब्रो कंपनी में भारतीय कामगार सेना की यूनिट को ६२ वर्ष तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की यूनिट को ५० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पदाधिकारियों का सत्कार किया गया। इस सभा में भारतीय कामगार सेना के पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

उन्होंने गद्दारों पर हमला करते हुए कहा कि कुछ गद्दार महाविकास आघाड़ी सरकार के कुछ पैâसलों के खिलाफ कोर्ट में गए। उन गद्दारों ने हमारी सरकार गिराई और अब उन्हीं के तलवे चाट रहे हैं। अगर जबरदस्ती करनी ही है तो फडणवीस को कहो कि तुम्हारे जोशी ने जो कहा, वही पहले घाटकोपर में लागू करके दिखाओ।

अन्य समाचार