मुख्यपृष्ठनए समाचारजल बिन गई बच्ची की जान ...रोहिणी खडसे का सरकार पर फूटा...

जल बिन गई बच्ची की जान …रोहिणी खडसे का सरकार पर फूटा गुस्सा

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य सरकार महाराष्ट्र को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है, लेकिन राज्य में हालात यह है कि एक १२ साल की बच्ची को पानी के लिए अपनी जान गंवानी पड़ती है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मामला यवतमाल जिले के आर्णी तहसील के पारधी बस्ती का है, जहां पानी के लिए भटकने वाली १२ वर्षीय वेदिका चव्हाण की दुखद मृत्यु हो गई। ये बच्ची पानी की तलाश में नदी पर गई थी, जहां पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई।
इस मामले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने सरकार पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है, लेकिन पानी के लिए छोटे-छोटे बच्चे दम तोड़ रहे हैं। ये हमारे राज्य का कितना बड़ा दुर्भाग्य है। रोहिणी खडसे ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कई ऐसे इलाके हैं, जहां महिलाएं और छोटी बच्चियां पानी की कमी से परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार ने भारी धन खर्च किया, लेकिन इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। हर जिले और तहसील से इसकी शिकायतें आई हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस गांव में यह घटना घटी वहां जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन पानी स्टोर करने के लिए टंकी ही नहीं बनाई गई। अगर यह योजना सही ढंग से लागू की गई होती, तो उस बच्ची की जान नहीं जाती।

अन्य समाचार