मुख्यपृष्ठखबरेंसत्ता की रस्साकशी में पिस रही है जनता ... अखिलेश यादव का...

सत्ता की रस्साकशी में पिस रही है जनता … अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

सामना संवाददाता / लखनऊ
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा राज में पक्षपात की उल्टी गणित, जो पीडीए समाज संख्या में ९० फीसदी हैं, अयोध्या में प्रशासनिक नियुक्तियों में उस पीडीए समाज की हिस्सेदारी केवल २० फीसदी के करीब है और जिनकी संख्या १० फीसदी है, उन प्रभुत्ववादियों को प्रशासनिक पदों पर ८० फीसदी नियुक्तियां मिली हुई हैं।
बता दें कि अखिलेश यादव आए दिन सरकारी नौकरियों में पीडीए की संख्या को लेकर या पीडीए के मुद्दे पर सरकार का घेराव करते रहे हैं। इससे पूर्व अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने ४० स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी किया था।

एक दूसरे ट्वीट में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि उप्र बीजेपी सरकार में दो राजधानियों (दिल्ली-लखनऊ) के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंची हैं। किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है। सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है।

अन्य समाचार