-एक महिला की हालत गंभीर…अन्य खतरे से बाहर
विक्रम सिंह / सुलतानपुर
हिमांचल प्रदेश से श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या व काशी दर्शन के लिए निकली श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या के पड़ोस में स्थित सुलतानपुर जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की भोर में पुलिया से टकराकर पलट गई। इस हादसे में १५ श्रद्धालुओं को चोट आई है, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर सुलतानपुर जिला मुख्यालय के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्य का इलाज नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार, हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला से श्रद्धालुओं को लेकर यूपी में आई एक टूरिस्ट बस गोसाईंगंज के बरौसा-बेलहरी मार्ग पर बासूपुर के पास पुलिया से टकरा गई। हादसे के दौरान वो गड्ढे में पलट गई। उस वक़्त बस में २२ श्रद्धालु थे, जिनमें १५ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने सभी घायलों को जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों में अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी, गीता देवी आदि हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु सुषमा भारद्वाज को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं ने बताया कि वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। प्रशासन की ओर से एसडीएम जयसिंहपुर शिवप्रसाद और तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना। स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रहा है। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार, सभी घायल खतरे से बाहर हैं।