विक्रम सिंह / सुलतानपुर
अमेठी के बाजार शुक्ल थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। ग्वालियर से गोरखपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। इसके बाद बस में आग लग गई। धू-धू कर जल रही बस में से किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान हादसे में ड्राइवर समेत दर्जन भर यात्री घायल हो गए। सभी को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दो की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद अमूमन अधिकांश यात्री बस से उतर चुके थे, तभी बस अचानक धू धू कर जलने लगी। फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन मौके पर आग पर काबू पाया। हादसा बाजार स्कूल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित किलोमीटर संख्या 59.4 टोल गेट के पास सुबह करीब सात बजे का है।