अनिल मिश्र / पटना
बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गया के नक्सल प्रभावित छकरबंधा के इलाके में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की बहुत बड़ी साजिश नक्सलियों ने रच रखी थी, जिसके अंजाम देने के लिए पूरा खाका तैयार किया जा रहा था। इसके लिए नक्सलियों ने लैंडमाइंस, प्रेशर आईईडी बनाने की मिनी फैक्ट्री तर्जुमा के जंगल में पहाड़ की गुफा में बना रखी थी। छत्तीसगढ़ की घटना के बाद अलर्ट हुई सुरक्षा बलों की टीम ने गया जिले के डुमारिया प्रखंड के छकरबंधा के जंगल में पहाड़ के समीप गुफा में बनाए गए ऐसी मिनी फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने आज किया है। आज गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए हथियारों का जखीरा में बड़े पैमाने पर लैंडमाइंस, प्रेशर आईईडी बनाने के उपकरण बरामद किए गए है।उपकरण इतने थे कि उसे गिनना भी मुश्किल हुआ जा रहा था।
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने गुफा में लैंड माइंस, प्रेशर आईईडी समेत अन्य विस्फोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री बना रखा था। इस संबंध में बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ और बड़े पैमाने पर विस्फोटक बनाने वाले सामग्री की बरामद की हुई है। माना जा रहा है कि एक स्थान से अब तक यह विस्फोटक बनाने की सबसे बड़ी सामग्री बरामद हुई है। नक्सलियों ने पूरी योजना के साथ गुफा में यह मौत की फैक्ट्री संचालित कर रखी थी।