सामना संवाददाता / मुंबई
तिलक भवन में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सुरक्षित माने-जानेवाले मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अभिनेता के घर पर हुए हमले से अगर सेलिब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं, यहां तक कि गांव का सरपंच भी सुरक्षित नहीं है तो फिर राज्य में आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? यह कानून-व्यवस्था का गंभीर मामला है। यह सरकार द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करने का भी परिणाम है। सैफ अली खान पर हुए हमले से बॉलीवुड में डर का माहौल पैâल गया है।
पटोले ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ भाजपा कानून-व्यवस्था के मामले में भी धार्मिक एजेंडा अपना रही है तो यह छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा महायुति ने लाडली बहन योजना का खूब ढिंढोरा पीटा और सभी बहनों को १५ सौ रुपए प्रतिमाह देने की बात कही, लेकिन अब इस योजना का गलत लोग फायदा उठा रहे हैं। इस योजना में खामियां हैं। सरकार को यह अहसास हो गया है कि बांग्लादेशियों ने भी लाडली बहन योजना का लाभ उठाया है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार को योजना शुरू करते समय कोई त्रुटि नजर नहीं आई? अगर बांग्लादेशियों ने इस योजना का लाभ उठाया तो ये बांग्लादेशी हिंदुस्थान और महाराष्ट्र में कैसे आए? ५६ इंच की छाती वाले मोदी पिछले ११ वर्षों से केंद्र की सत्ता में हैं। पटोले ने कहा कि तो क्या भाजपा यह कहना चाहती है कि मोदी सरकार कमजोर है? जनता का पैसा बर्बाद करनेवाली सरकार के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।