सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच ने मेल ट्रेनों में सो रहे यात्रियों का सामान चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आभूषण, मोबाइल फोन, घड़ी और आईपैड सहित कुल 4 लाख 56 हजार 430 रुपए मूल्य का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोर के खिलाफ पहले से ही कल्याण डोंबिवली के पुलिस थाने में छह मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 22 मार्च 2025 को मंगलोर रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन एक्सप्रेस की बी-3 बोगी में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया था। यह घटना कोपर रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिसकी शिकायत महिला ने डोंबिवली रेलवे पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कल्याण यूनिट 3, गुन्हे शाखा लोहमार्ग मुंबई ने विशेष योजना बनाकर साधारण वेश में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में गश्त शुरू की। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नवी मुंबई, रबाले निवासी आरोपी सहिमत अंजूर शेख (29) को बदलापुर शहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। बरामद संपत्ति में सोने के आभूषण, मोबाइल फोन, आईपैड और घड़ियां शामिल हैं।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र शिसवे, पुलिस उप आयुक्त मनोज पाटील और सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र रानमाले के मार्गदर्शन में किया गया। मामले की आगे की जांच पुलिस अधिकारी रविंद्र ठाकुर द्वारा की जा रही है।