•विहिप, हिंदू महासंघ, दुर्गावाहिनी, गौरक्षा वाहिनी व बजरंगदल आदि की रही भागीदारी
सामना संवाददाता/सुल्तानपुर
नवसंवत्सरागमन व श्रीरामनवमी के अवसर पर मंगलवार को कुशनगरी सुल्तानपुर भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी। नगर के सिविललाइंस स्थित तिकोनियापार्क से भव्य शोभायात्रा नगर की सड़कों पर निकली। आकर्षक झांकी व सनातन का ध्वज हाथ में लहराते हुए विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोगों ने नए संवत्सर के आगाज पर समाज को नया सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की।
विहिप के प्रांतीय प्रभारी नागेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ निशा प्रकाश, संघ जिला प्रचारक आशीष आदि अग्रणी लोगों के नेतृत्व में विहिप , बजरंगदल,हिंदू महासंघ, दुर्गावाहिनी, गौरक्षा वाहिनी, भारत विकास परिषद आदि अनेक संगठनों के सैकड़ो कार्यकताओं ने हाथों में भगवाध्वज लहराते हुए इस शोभायात्रा में भागीदारी की। सोल्जर बोर्ड चौराहा, लालडिग्गी, नार्मल चौराहा, राहुल चौराहा होते हुए बाधमंडी और फिर डाकखाना चौराहा होते हुए तिकोनिया पार्क में शोभायात्रा विसर्जित हो गई।