दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप ने ११ सफाईकर्मियों को रौंदा, ७ मरे
हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार की सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई कर रहे कर्मचारियों को कुचल दिया। इब्राहिमबास गांव के पास हुए इस भीषण हादसे में सात सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। मारे गए सफाई कर्मचारियों की पहचान प्रेमा (६५), रेशम (६५), पिस्ता (३५), जयदेई (४५), रचना (३५) और सतनवती (२८) के रूप में हुई है। इन सभी का संबंध खेड़ी कला गांव से है और इनमें से कुछ एक ही परिवार से जुड़े थे, जिनमें सास, बहू, जेठानी और देवरानी शामिल थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब १० बजे के आसपास लगभग ११ सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर नियमित सफाई कार्य कर रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन ने अपना नियंत्रण खो दिया।
और कर्मचारियों के बीच घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई कर्मचारी सड़क पर गिर पड़े और कुछ दूर तक घिसटते चले गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल कर्मचारियों को जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से कई की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं हादसे की भयावहता देखकर सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।