मुख्यपृष्ठनए समाचारकोटा में सरेआम घटी दिल दहला देने वाली घटनाकोटा में सरेआम घटी...

कोटा में सरेआम घटी दिल दहला देने वाली घटनाकोटा में सरेआम घटी दिल दहला देने वाली घटना

गाड़ी ओवरटेक करने पर काटा गला!

तीन गुंडों ने दो लोगों को चाकुओं से गोदा 
गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती 
राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल

सामना संवाददाता / जयपुर

राजस्थान के कोटा में एक दिल दहला देनेवाली घटना घटी है। घटना के अनुसार, ओवरटेक करने पर तीन बाइक सवारों ने मिलकर दो कार सवारों को न केवल बर्बरतापूर्वक पीटा बल्कि इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने चाकुओं से शरीर गोद दिया और गला काट दिया। कार सवार दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सरेआम घटी इस घटना के बाद से ही शहर में हड़कंप मचा हुआ है साथ ही राजस्थान के लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या था मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, रात के समय कोटा जिले के नयापुरा थाना इलाके से होकर एक कार गुजर रही थी। कार सवार रेलवे स्टेशन रोड से नयापुरा इलाके की ओर जा रहे थे। कार में दो दोस्त अवनीश और जयकिशन सवार थे। नयापुरा इलाके से होकर गुजरने के दौरान सड़क के बीचोंबीच चल रही एक एक्टिवा को अवनीश ने हॉर्न मारा। एक्टिवा सवार ने गाड़ी बीच से नहीं हटाई और बीच में ही चलते रहे।

चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

कुछ आगे चलने पर जरा सी साइड मिलने पर अवनीश ने कार दौड़ा दी और एक्टिवा से आगे लेकर कार चलाने लगा। उसके बाद एक्टिवा सवार लड़कों ने अपनी गाड़ी दौड़ाई और कार के आगे लाकर रोक दी। उसके बाद कार सवार दोनों दोस्तों से गालीगलौज करने लगे। इस पर कार सवार अवनीश और जय माखीजा बाहर आए। बाहर आते ही तीनों लड़कों ने अवनीश और उसके दोस्त पर चाकूओं से हमला कर दिया। कार सवार दोनों लड़कों का स्कूटर सवार तीनों गुंडों ने गला काट दिया। दोनों के शरीर पर कई घाव हैं, सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं।

सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस 

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पीड़ितों को कोटा के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन एक्टिवा का नंबर नहीं देख पाने के कारण पुलिस को आगे की जांच करने में कठिनाई हो रही है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी की मदद से आगे की जांच में जुटी हुई है।

अन्य समाचार