अनिल मिश्र / पटना
बिहार प्रदेश के गया जिले में बिहार पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के गंगती बाजार से तीन नक्सलियों को दबोचा गया है। वहीं तीनों नक्सलियों के निशान देही पर कादीरगंज की तिलाठी पहाड़ी के जंगलों में छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस, हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। यह जानकारी गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि जंगल में छुपा कर रखे गए 3 एसएलआर राइफल, 1 ऑटोमेटिक राइफल, सहित विभिन्न हथियारों का 525 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, साथ ही कई अर्ध निर्मित व पुराने मैगजीन, चार्जर, वॉकी टॉकी, डेटोनेटर सहित एक केन बम बरामद किया गया है। जहां केन बम को मौके पर ही सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर अभी तक सात कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गया पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली रूपेश पासवान गंगटी बाजार में आया हुआ है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की गई, जहां से रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया, वहीं इसके निशानदेही पर दो अन्य नक्सली उदय कुमार और बबलू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों के निशानदेही पर कदीरगंज के तीलाठी पहाड़ी जंगलों से चट्टान के नीचे छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस, हथियार का विस्फोटक बरामद किया गया। फिलहाल, इससे और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों की कुख्यात नक्सली बिहार- झारखंड का इनामी नक्सली विवेक यादव की जंगल में हत्या कर दी गई थी। उसी के द्वारा यह हथियार और कारतूस छुपाए गए थे, ताकि भविष्य में इसका इस्तेमाल किया जा सके और इसमें यह तीनों नक्सली भी शामिल थे।