सामना संवाददाता / मुंबई
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले मामले में पुलिस ने १,६६३ पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें करीना कपूर द्वारा दिए गए बयान से कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई है।
करीना के बयान में बताया गया है कि १५ जनवरी को शाम ७.३० बजे वह रिया कपूर के घर अपने काम से गई थी। रात १.२० बजे काम खत्म करके घर वापस आई थी, तब पति सैफ और बच्चे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। जब वह घर आई, तब तैमूर के कमरे में गई तो देखा कि वो सो रहा था और गीता भी उसी के साथ वाले बेड पर सो रही थी। फिर जेह बाबा (जहांगीर) के कमरे में गई, तो जुनू और फिलिप भी वहीं उसके पास सो रही थीं। इसके बाद मैं भी अपने कमरे में सोने चली गई। करीब २ बजे जब वह और पति सैफ सो रहे थे, तभी जुनू हमारे कमरे में चीखती हुई आईं और बोलीं कि कोई आदमी जेह बाबा के कमरे में अपने हाथ में चाकू लिए आ गया और पैसों की मांग कर रहा है। करीना ने आगे बताया कि उनके बेटे की नैनी जुनू काफी डरी हुई थीं। उन्होंने कहा कि सैफ और मैं जेह के कमरे की तरफ भागे और हमने गीता को उसके कमरे के बाहर खड़ा देखा। सैफ और मैं कमरे के अंदर गए तो हमने एक काले कपड़ों में खड़े आदमी को देखा जिसने सिर पर कैप पहनी थी। वो पतला, थोड़ा भूरा कुछ ३०-४० साल के आसपास की उसकी उम्र थी। वो जेह के बेड के पास अपने सीधे हाथ में एक चाकू और उलटे हाथ में एक ब्लेड लेकर खड़ा था। करीना के बयान के मुताबिक सैफ ने उस हमलावर से पूछा कि तुम कौन हो? क्या चाहिए तुम्हें? इस दौरान सैफ उस चोर को पकड़ने के लिए जा रहे थे।