मुख्यपृष्ठनए समाचाररीवा के शख्स ने किया ऑनलाइन सुसाइड ...पत्नी ४४ मिनट देखती रही...

रीवा के शख्स ने किया ऑनलाइन सुसाइड …पत्नी ४४ मिनट देखती रही पति की लाइव मौत!

मरने से पहले इंस्टाग्राम पर आया था लाइव

रीवा में एक २६ वर्षीय शख्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली और इस दौरान उसकी पत्नी ४४ मिनट तक यह सब लाइव देखती रही, लेकिन उसने पति को बचाने की कोशिश नहीं की। शख्स ने लाइव वीडियो में पत्नी और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम शिव प्रकाश त्रिपाठी बताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से अतुल सुभाष कांड जैसा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की उस वक्त उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अपने पति की मौत का तमाशा देख रही थी। आत्महत्या के दौरान युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। अब जब पुलिस ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिसके बाद पुलिस टीम ने पत्नी और सास दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, रीवा के सिरमौर में एक युवक के इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड के मामले में पुलिस ने आरोपी सास और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

`दोस्तों आज मैं लाइव आया हूं और आज ही सुसाइड करूंगा। मरना तो नहीं चाहता, लेकिन मरना पड़ेगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उसकी बेटियां है। मैं मर भी जाऊं तो आप लोग छोड़ना नहीं।

अन्य समाचार