योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
पालघर में एक दवा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सफायर लाइफ साइंसेज में भीषण आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि लपटों को दूर से ही देखा जा सकता था। आग कंपनी की ऊपरी मंजिल पर लगी है और बिल्डिंग धू-धू कर जल रही है। जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। अभी तक आग लगने के कारणों और नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित इकाई में दोपहर करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ, जिस दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगी, वो पालघर के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम इलाके में है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर पाया काबू। गनीमत ये रही कि इस भीषण आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये हादसा दोपहर करीब 4 बजे हुआ।
सॉल्वेंट के ड्रमों में विस्फोट
जिस वक्त कंपनी में आग लगी वक्त रहते सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आये। भीषण आग के कारण कंपनी को भारी नुकसान बताया जा रहा है। कंपनी में ज्वलनशील सॉल्वेंट ड्रमों में कम से कम 30-35 विस्फोट हुए। कंपनी में ज्वलनशील रसायन रखने वाले ड्रम और सिलेंडर फटने से आग ने भयानक रूप ले लिया और आग पूरी कंपनी में फैल गई।