मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी के अति व्यस्त रेलवे स्टेशन कैंट के वाहन पार्किंग में लगी...

वाराणसी के अति व्यस्त रेलवे स्टेशन कैंट के वाहन पार्किंग में लगी भीषण आग, 200 मोटर साईकिल जलकर खाक

उमेश गुप्ता/वाराणसी

वाराणसी के अति व्यस्त रेलवे स्टेशन कैंट पर स्थित वाहन पार्किंग में बीती रात भीषण आग लगने से करीब 200 मोटर साइकिल जलकर खाक हो गई। आग लगने से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया, तो वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन वाहनों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। आग को बुझाने में वाराणसी फायर ब्रिगेड के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी देर रात जुटे रहे। अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होने का अनुमान है। फिलहाल मौके पर आलाधिकारी जांच में देर रात तक जुटे रहे।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे के कर्मचारी अपना वाहन पार्किंग में पार्क करते हैं। देर रात 200 से अधिक वाहन पार्किंग में पार्क किया गया था। बीती रात करीब 1 बजे के आस पास शॉर्ट सर्किट की वजह से पार्किंग में खड़ी कुछ वाहनों में आग लग गया। इसकी सूचना मिलते ही कई रेलवे के कर्मचारी अपने वाहनों को हटाने में जुट गए, लेकिन वाहनों में आग की लपटे तेजी से बढ़ी और कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ रेलवे कर्मचारी अपने वाहन को पार्किंग के बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन करीब 200 मोटर साइकिल आग की जद में आ गई। स्टेशन पार्किंग में आग लगने की सूचना पर रेलवे के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय सिगरा थाना, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और लोगो को वहां से दूर करते हुए आग को बुझाने में जुट गए। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार करीब 2 घंटे तक सभी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

 

अगलगी की इस घटना से क्षुब्ध होकर दूसरे दिन रेल कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर रेल प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि हम सभी कर्मचारियों द्वारा बैंकों से कर्ज लेकर वाहन खरीद कर यहां पर नौकरी करने आते थे मगर रेलवे के आला अधिकारियों के लापरवाही की वजह से यह आग लगी। जिस जगह पर आग लगी है वहां सीसी कैमरे भी नहीं है। आगजनी होने वाले स्थान के पास ट्रेन खड़ी थी यात्री हाल भी बगल में थे। इसके अलावा आवासीय क्षेत्र भी आसपास में मौजूद थे। यदि आग़ कुछ और फैल जाता तो काफी भारी भरकम जनहानि भी होती। इसको लेकर रेलवे आलाधिकारी उदासीन थे। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही जिन रेलवे के कर्मचारियों के गाड़ी जलने के वजह से पूरी तरह खत्म हो चुके हैं उनको रेलवे मुआवजा दे।

अन्य समाचार