मुख्यपृष्ठनए समाचारकोस्टल रोड का शुरू होगा नया अध्याय ... २६ जनवरी को खुलेगा...

कोस्टल रोड का शुरू होगा नया अध्याय … २६ जनवरी को खुलेगा दक्षिणगामी कनेक्टर!

– मरीन ड्राइव से सी-लिंक तक सीधे पहुंचने की सुविधा
– ७० फीसदी समय और ३४ फीसदी र्इंधन की होगी बचत
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई की कोस्टल रोड का दक्षिण दिशा में कनेक्टर, जो बांद्रा-वर्ली सी-लिंक (बीडब्ल्यूएसएल) से मरीन ड्राइव तक यात्रियों को बिना किसी रुकावट के यात्रा की सुविधा देगा। यह कोस्टल रोड परियोजना के अंतिम चरण को पूरा करेगा और २६ जनवरी को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना १३,९८३ करोड़ रुपए के निवेश के साथ अक्टूबर २०१८ में शुरू हुई थी। मुंबई मनपा के अनुसार, कोस्टल रोड की यात्रा से समय में ७० फीसदी की कमी और र्इंधन की खपत में ३४ फीसदी की कमी आएगी। मनपा सूत्र के अनुसार, दक्षिण मुंबई से यात्रा करते समय कोस्टल रोड कनेक्टर के जरिए बीडब्ल्यूएसएल से सीधे उत्तर की ओर जा सकते हैं, लेकिन उत्तर से आने पर वर्ली के खान अब्दुल गफ्फार खान मार्ग पर उतरकर फिर कोस्टल रोड पर जाना होगा। अब, चूंकि दक्षिणगामी कनेक्टर का निर्माण पूरा हो चुका है इसलिए यात्री अब सीधे उत्तर से दक्षिण, यानी सी लिंक से मरीन ड्राइव तक जा सकेंगे। मरीन ड्राइव से सी लिंक तक का दक्षिणगामी वैâरिजवे १३ सितंबर को यातायात के लिए खोला गया था। यह कोस्टल रोड १०.५८ किमी लंबी है, जो मरीन ड्राइव पर प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से लेकर बीडब्ल्यूएसएल के वर्ली छोर तक पैâली हुई है। कुछ इंटरचेंजों और समुद्र किनारे बने सैरगाह पर अभी भी छोटे-मोटे काम बाकी हैं, जो इस वर्ष मई तक पूरे होने की उम्मीद है। सूत्र ने बताया कि वर्ली में ओमकार सर्कल पर एक अंडरपास पर कार्य चल रहा है, जो यातायात को सीधे सी- लिंक से जोड़ने में मदद करेगा। यह अंडरपास तटीय सड़क के उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्सों तक पहुंचने में आसान रहेगा। इसके अलावा, वर्ली (आर्म७) और हाजी अली में इंटरचेंज पर भी काम बाकी है, जिसे मई तक पूरा किया जाएगा।

अन्य समाचार