उमेश गुप्ता / वाराणसी
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजुरी इलाके में ग्रेजुएशन कर रही एक 19 वर्षीया छात्रा से हुए बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। एक ओर जहां पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरी ओर इन आरोपियों के परिजनों ने खुलकर पुलिस की जांच प्रक्रिया और पीड़िता के दावों पर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि निर्दोषों को सजा न मिले और असली गुनहगार कानून के शिकंजे में आएं।प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम पिनाकपाणी द्विवेदी को एक अलग ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।