मुख्यपृष्ठटॉप समाचारनागपुर में उमड़ा शिवप्रेमियों का भगवा सागर, हिम्मत है तो शिवसेना खत्म...

नागपुर में उमड़ा शिवप्रेमियों का भगवा सागर, हिम्मत है तो शिवसेना खत्म करके दिखाओ! उद्धव ठाकरे की नागपुर में जोरदार गर्जना

सामना संवाददाता / मुंबई

जनता बाघ है और ये बाघ रूपी जनता आपकी गंदी राजनीति को उखाड़ फेंकेगी। हिम्मत है तो शिवसेना को खत्म करके दिखाओ! इस तरह की जोरदार गर्जना शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में की। शिवसेनापक्षप्रमुख ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर शिवप्रेमियों के उमड़े भगवा सागर को वे संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भ्रष्टाचारी, गुंडे, बदमाश लोग बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं। क्या यही आपकी विचारधारा है? ऐसा जोरदार सवाल करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तुम उद्धव ठाकरे और शरद पवार को खत्म करने निकले हो, लेकिन जनता हमारे साथ है। तुम हमें नहीं रोक सकते।

कोट
मुंबई में कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि अभी तक चुनावी आग धधकी नहीं है। मैंने उनसे कहा कि एक बार जल जाएगी तो बुझने में वक्त लगेगा, इसलिए धैर्य से जलने दो। दिवाली पर पटाखे फोड़ना बाकी है।

 

 

 

अन्य समाचार