उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी के रोहनिया मोहनसराय बैरवन में जीआरपी लॉजिस्टिक्स व दीपक ट्रांसपोर्ट एजेंसी का गोदाम है, जिसमें विभिन्न कंपनियों का माल रखा जाता था। आज शाम को अचानक गोदाम में आग लग गई, जिससे करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम के मालिक मिर्जापुर निवासी अश्वनी पांडे ने बताया कि दो ट्रक वापी-गुजरात से जीरो कंपनी का माल लेकर आई थी। हम मोहनसराय पुलिस चौकी के पीछे अन्य ट्रक से समान उतरवा रहे थे, तभी एक चालक ने बताया कि आपकी गोदाम में आग लग गया है। हम लोग भाग कर आए तो देखा कि गोदाम में भयंकर आग लगी थी। ट्रक भी आग की चपेट में आ गई, जिससे दोनों ट्रक और गोदाम में रखे सामान जलकर खाक हो गए। सैलो कंपनी सहित तमाम कंपनियों के माल अंदर रखे हुए थे, जिसमें मिक्सर थर्मो स्टील बॉटल सहित 2 हजार भरे हुए सामानों से कार्टून थे, जो सब जलकर खाक हो गए। लगभग ढाई करोड़ रुपए का सामान जलकर नुकसान हुआ है। बताया कि सूचना देने के लगभग डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई हैं और मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझा रही हैं।