सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा ने भांडुप इलाके में बुधवार को ७५ अवैध अतिक्रमणों पर तोड़क कार्रवाई की। इसका असर हुआ कि भांडुप-पश्चिम की ३ मीटर सड़क अब १८ मीटर चौड़ी हो गई है। इस तोड़क कार्रवाई के बाद अब वाहन चालक बिना किसी परेशानी के आराम से कक्कया शेट्टी मार्ग पर वाहन चला सकते हैं। इस कार्रवाई को मुंबईकर ईद के चांद से तुलना कर रहे हैं।
मनपा से मिली जानकारी के मुताबिक, भांडुप-पश्चिम क्षेत्र के कक्कया शेट्टी मार्ग पर ७५ अवैध निर्माणों, जिसमें ६२ मकान और १३ दुकानें शामिल हैं, उन्हें तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के कारण हिंद रेक्टिफायर कंपनी से कक्कया शेट्टी मार्ग तक की ३ मीटर संकरी सड़क अब १८.३० मीटर चौड़ी हो गई है। परिमंडल ६ के उप आयुक्त संतोष कुमार धोंडे के नेतृत्व में और एस विभाग के सहायक आयुक्त भास्कर कसगीकर के नेतृत्व में यह तोड़क अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में दो बुलडोजर, दो जेसीबी, दो अन्य वाहन, ८० मजदूर और १५ पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई थी।
हिंद रेक्टिफायर कंपनी से कक्कया शेट्टी मार्ग तक अतिक्रमण के कारण यह मार्ग केवल ३ मीटर का रह गया था। इससे इस मार्ग से लालबहादुर शास्त्री मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों को एक समय में केवल एक ही वाहन गुजरने की अनुमति थी। साथ ही कई नागरिकों को गांवदेवी, तुलशेतपाड़ा जैसी जगहों तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था। अब मनपा की तोड़क कार्रवाई के बाद नागरिकों को दो किलोमीटर का चक्कर लगाने के बजाय केवल ५० मीटर का ही रास्ता तय करना पड़ेगा। इन स्थानों के पात्र निवासियों का पहले ही पुनर्वास कर दिया गया है।
ईद के चांद से की गई
मनपा की कार्रवाई की तुलना
सोशल मीडिया पर लोग मनपा की कार्रवाई की तुलना ईद के चांद से कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि मनपा को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए न कि अतिक्रमण हो जाने का इंतजार करना चाहिए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि साल में एक बार तोड़क कार्रवाई करने के बजाय यह कार्रवाई प्रतिदिन करनी चाहिए ताकि अवैध निर्माणों को तुरंत हटाया जा सके।