-यशवंत सिन्हा, ममता बनर्जी, संजय सिंह ने की भविष्यवाणी
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बहुमत से दूर भाजपा ने जोड़तोड़ करके कल भले ही बैसाखियों के आधार पर `मजबूरी’ वाली सरकार बना ली हो, लेकिन यह सरकार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी। ऐसी भविष्यवाणी कई दिग्गज नेताओं ने की है। इसी के साथ ही कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत न देकर यह बात साबित कर दिखाई है कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार की नीतियां जनविरोधी रही हैं, जिन्हें जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। ३.० का जश्न भाजपा और नरेंद्र मोदी भले ही मना रहे हों, लेकिन ३.० मोदी सरकार यानी तीन का तिगाड़ा देखने को मिल सकता है। बंगाल की मुख्यंमत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मोदी ३.० सरकार के गठन के पहले भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
गौरतलब है कि अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अपने कालीघाट स्थित आवास पर बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में ममता ने कहा कि देश बदलाव चाहता है। यह जनादेश बदलाव के लिए था, जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ था, इसलिए उचित होता कि उन्हें इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए था, क्योंकि उन्हें बहुमत नहीं मिला है। किसी और को मौका दिया जाना चाहिए था। ममता बनर्जी के अलावा भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी मोदी सरकार ३.० पर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि ज्यादा दिन तक एनडीए सरकार नहीं चल पाएगी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि मोदी अब सिर्फ पंगु बनकर पीएम रह सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी यह नहीं जानते कि बैसाखियों पर खड़ी सरकार चलाने में कितनी परेशनियां आती हैं। आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मोदी ३.० मंत्रिमंडल पर जमकर निशाना साधा और कहा है कि यह सरकार साल भर भी नहीं चलेगी। उन्होंने घटक दलों से स्पीकर का पद अपने पास रखने की सलाह दी है। संजय सिंह ने अयोध्या में भाजपा की पराजय के मामले में भाजपा को हिंंदू विरोधी करार दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने भी एनडीए की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार लंगड़ी है, बैसाखी के सहारे ही चलेगी।
नई सरकार को शुभकामना देने से ` दीदी’ का इनकार
यहां तक कि उन्होंने नई सरकार को शुभकामना देने से भी इनकार कर दिया। इस पर ममता बनर्जी ने कहा, `मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी रूप से सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं। मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं, उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मजबूत बनाएं। दीदी ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ने फिर से पार्टियों को तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है।
इंतजार कीजिए, `इंडिया’ की बनेगी सरकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उनकी पार्टी टीएमसी केंद्रीय राजनीति को लेकर फिलहाल, `वेट एंड वॉच’ की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि `इंडिया’ गठबंधन ने फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आगे भी दावा नहीं करेगा। ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि `कमजोर और अस्थिर’ सरकार को सत्ता से हटाने पर उन्हें खुशी होगी।