मुख्यपृष्ठनए समाचारएक गांव 'नौगवांतीर'.. जहां सिपाही बने तीन सगे भाई-बहन समेत छह 'वीर'

एक गांव ‘नौगवांतीर’.. जहां सिपाही बने तीन सगे भाई-बहन समेत छह ‘वीर’

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम से अयोध्या परिक्षेत्र के सुल्तानपुर जिले के एक गांव में खुशी का ज्वार उमड़ पड़ा है। ये गांव है जिला मुख्यालय से सटा कुड़वार ब्लॉक का गांव ‘नौगवांतीर’। गोमती नदी के किनारे बसे इस गांव के छह युवाओं ने एक साथ पुलिस में कांस्टेबल बनने में कामयाबी हासिल कर ली है। इनमें तीन एक ही परिवार के दो सगी बहनें व एक भाई शामिल हैं।
ग्रामवासी अधिवक्ता विजय कुमार सिंह बताते हैं कि विनोद सिंह की दो बेटियों खुशी सिंह, नेहा सिंह व बेटे आदर्श सिंह ने साथ-साथ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया और तीनों ने एक साथ चयनित होकर इतिहास रच डाला। वहीं इसी गांव के स्व. बब्बन सिंह के सेना से रिटायर पुत्र धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह व श्रीशंकर सिंह के पुत्र उग्रसेन सिंह भी कांस्टेबल परीक्षा पास करने में कामयाब होकर गांव का नाम रोशन कर दिया है। विदित हो कि नौगंवातीर गांव में अधिकांश लोग पुलिस और सेना में भर्ती होने में शान समझते रहे हैं।

अन्य समाचार