सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी तालुका में आए दिन गोदाम बेल्ट चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी तरह दापोड़े के एक गोदाम के नौकर ने 15 लाख का सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गया।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, जयेश पटेल का दापोड़े के हरिहर कॉम्प्लेक्स में मॉडर्न हार्डवेयर स्टोर नाम से गोदाम है और यहां 7 जनवरी 2025 से पहले काम करने वाला नौकर अभिजीत चंद्रकांत टेकले निवासी कामतघर, भिवंडी गोदाम के शटर का ताला बदल दिया और अंदर की लोहे की ग्रिल काट दी और गोदाम में एक लोहे के बॉक्स में रखे कार्बाइड इंस्टार, टंगस्टन धातु औद्योगिक सामग्री चुरा ली ।इसी बीच गोदाम मालिक शहर से बाहर गया हुआ था। जब वह गोदाम मालिक 11 मार्च को लौटकर गोदाम पर आया तो उसे गोदाम में चोरी का एहसास हुआ, उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में मजदूर अभिजीत टेकले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नारपोली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है, और नौकर अभिजीत टेकले की तलाश में जुटी है।