मुख्यपृष्ठअपराधमोमोज की दुकान खोलने के लिए महिला की हत्या कर की थी...

मोमोज की दुकान खोलने के लिए महिला की हत्या कर की थी लूटपाट…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…आठ महीने पहले ही छूटा था जेल से

सामना संवाददाता / कल्याण

आंबिवली के अटाली में 20 मार्च को एक 60 वर्षीया महिला रंजना चंद्रकांत पाटेकर की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई थी। खड़कपाड़ा पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल रहा था, जिसके बाद विस्तृत जांच में आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उसके ऊपर कोलसेवाड़ी पुलिस में भी एक हत्या का मामला दर्ज था और आठ माह पूर्व ही वह जेल से वापस आया था।
खड़कपाड़ा पुलिस को खबरियों से इस मामले में गुप्त जानकारी मिली कि इस घटना को चांद उर्फ अकबर मोहम्मद शेख, जिसकी पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और वह आंबिवली की नवनाथ कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने चांद उर्फ अकबर को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी चांद कई दिनों से मृतका रंजना पाटेकर के घर की रेकी कर रहा था, घटना के दिन वह घर में अकेली थी तो आरोपी ने उससे पीने के लिए पानी मांगा और जब वह पानी लेकर वापस आई तो आरोपी चांद ने टीवी की आवाज तेज कर दी और मुंह दबाकर रंजना को नीचे गिराकर उसका गला दबाकर उसे मार डाला और घर से कुल 1 लाख 5 हजार रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली।
पुलिसिया पूछताछ में चांद उर्फ अकबर ने बताया कि उसे मोमोज की दुकान खोलना था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसके लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। कोलसेवाड़ी पुलिस की हद में 2014 में की गई एक हत्या के मामले में वह आधारवाड़ी जेल में बंद था और आठ महीने पहले ही वह जेल से छूटा था।
गलत व्यक्ति को पुलिस ने भेजा जेल
इस मामले में पुलिस की एक बड़ी चूक भी सामने आ रही है। पुलिस ने रंजना की हत्या के मामले में दीपेश सपकाले नामक युवक पर हत्या का संशय परिजनों द्वारा व्यक्त किया गया था, लेकिन उसके पास से पुलिस कोई भी लूट का माल बरामद नहीं कर पाई थी और उसे जेल भेज दिया गया था। अब जांच में असली आरोपी सामने आया है, तो दीपेश को राहत मिल सकेगी।

अन्य समाचार