मुख्यपृष्ठनए समाचारक्षितिज रिसॉर्ट में डूबने से युवक की मौत

क्षितिज रिसॉर्ट में डूबने से युवक की मौत

राधेश्याम सिंह / विरार

राजोड़ी स्थित क्षितिज रिसॉर्ट में गुरुवार को एक युवक डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के चेंबूर में रहने वाले युवकों का एक समूह गुरुवार को राजोड़ी स्थित क्षितिज रिसॉर्ट में घूमने आया था। दोपहर करीब ढाई बजे रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में अतुल बावले (37) डूब गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी मौत हो गई। स्विमिंग पूल में क्या हुआ, इसका ठीक से पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, मृतक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह अचानक बेहोश हो गया था। अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पाटील ने बताया कि इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

अन्य समाचार

चोरी

हे री सखी

एहसास