राजेश जायसवाल / मुंबई
मुंबई की आरसीएफ पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि चेंबूर इलाके में अवैध हथियारों की बिक्री होने वाली है। जिस पर कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात युवक को दो देसी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। युवक कथित तौर पर आरसीएफ पुलिस क्षेत्राधिकार में अवैध हथियार बेचने का प्रयास कर रहा था। गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक मैत्रानंद खंडारे और उनकी टीम को पता चला कि एक व्यक्ति देसी पिस्तौल बेचने के लिए आरसीएफ पुलिस स्टेशन की सीमा में आ रहा है। पुलिस ने परिमंडल-६ की आतंकवाद निरोधक इकाई के समन्वय में गुरुवार को चेंबूर के जीजामाता जंक्शन के पास जाल बिछाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के शिरसा पोस्ट के स्टोली गांव निवासी अंगत सिंह श्रीगुण गोपाल जाधव (२९) को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो देसी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस मिले। उसके खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम,१९५९ की धारा ३(२५) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा ३७(१) (ए) और १३५ के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पीएसआई गणेश काचे द्वारा की जा रही है।