मुख्यपृष्ठग्लैमररात भर शराब पीते थे आमिर

रात भर शराब पीते थे आमिर

अभिनेता आमिर खान फिल्मों से जुड़े अवॉर्ड समारोह में नहीं जाते। इस बारे में नाना पाटकर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां काम को नहीं बल्कि इंसान को अवॉर्ड दिया जाता है, जबकि इंसान कोई भी हो, उसके काम को अवॉर्ड दिया जाना चाहिए।’ आमिर ने कहा, ‘शुरुआत में अवॉर्ड समारोह में जाने को लेकर उत्सुक रहता था।’ इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी छोटी हाइट को लेकर असुरक्षा की भावना थी कि लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे। मगर सबसे मजेदार रहा उनका कनफेशन। आमिर ने कहा कि वे जो भी काम करते हैं खूब दिल लगाकर करते हैं और उसमें पूरी तरह से डूब जाते हैं। वे जब शराब पीते थे तो खूब पीते थे। यहां तक कि रात भर पीते थे। पर अब उन्होंने यह आदत छोड़ दी है। गंदी आदत छोड़ने के लिए नाना ने उनकी तारीफ भी की।

अन्य समाचार