मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति सरकार में ‘आपला दवाखाना’ का निकला दम ...महीने भर बंद रहेंगी...

महायुति सरकार में ‘आपला दवाखाना’ का निकला दम …महीने भर बंद रहेंगी जांच

-अगले सप्ताह खुलेगा टेंडर
-सैकड़ों गरीबों को हो रही परेशानी
सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार के राज में मुंबई में ‘आपला दवाखाना’ का दम निकल रहा है। ‘हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ में एक महीने से हर तरह की जांच बंद हैं, जिसे शुरू होने में अभी भी एक महीने का वक्त लगेगा। फिलहाल, इसे लेकर अगले सप्ताह से मनपा टेंडर खोलने जा रही है। यह प्रक्रिया पूरा होने में समय लगेगा। ऐसे में तब तक गरीब और आम मुंबईकरों को न केवल परेशानी झेलनी पड़ेगी, बल्कि कई तरह की जांचें भी निजी लैबों में ही करानी होंगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई के झोपड़पट्टी क्षेत्रों में रहनेवाले गरीबों के घर से केवल १० मिनट की दूरी पर उत्तम और नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र योजना तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार ने शुरू की थी। हालांकि, इस बीच सत्ता परिवर्तन होने के बाद अस्तित्व में आई घाती सरकार ने १७ नवंबर २०२२ को योजना के नाम में मामूली बदलाव करते हुए इसे जोरशोर से शुरू किया। दवाखाने में मरीजों के लिए दंत चिकित्सा, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, त्वचा रोग विशेषज्ञ जैसे चिकित्सकों की मदद से इलाज शुरू हुआ। इसी के साथ ही मनपा मामूली दर में एक्स रे, सोनोग्राफी, ईसीजी, सिटी स्वैâन, एमआरआई, मैमोग्राफी समेत १४७ जांचों की सुविधाएं उपलब्ध करार्इं। शहर में २५० स्थानों पर इन दवाखानों को रात १० बजे तक शुरू रखने से आम नागरिकों को लाभ मिल रहा था। हालांकि, दवाखाना में महीने भर से ठेकेदार का ठेका समाप्त होने के बाद ये सभी जांचे बंद हो चुकी हैं। आरोप लग रहे हैं कि मनपा द्वारा ठेका के लिए समय पर टेंडर प्रक्रिया न शुरू करने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है।
वैकल्पिक प्रबंध का दावा
मनपा की ओर से दावा किया गया है कि भले ही आपला दवाखाना में जांच के लिए नियुक्त किए गए ठेके की अवधि समाप्त हो गई है, पर सैंपल लेने के लिए अस्थाई तौर पर प्रबंध किया गया है। इन सैंपलों की जांच मनपा के उपनगरीय अस्पतालों, दवाखानों के लैबों में आपले चिकित्सा उपक्रम के तहत रही है। हालांकि, मरीजों का कहना है कि जमीनी स्तर पर जांच की रफ्तार बहुत कम है।

१०१४ कर्मचारी दे रहे सेवा
मौजूदा समय में ८५ पोर्टा केबिन, १७ इमारतों,१०८ नियमित दवाखानों में आपला दवाखाना चल रहे हैं। इसी के साथ ही ३३ पॉलिक्लिनिक भी कार्यरत हैं। २५ हजार नागरिकों पर एक दवाखाना, जबकि २.५० लाख आबादी के पीछे एक पॉलिक्लिनिक शुरू किया गया है। दो सत्रों में चलने वाले आपला दवाखाना में १०१४ कर्मचारी सेवारत हैं।

अन्य समाचार