भायंदर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी मीरा-भायंदर की जनसेवी संस्था सक्षम फाउंडेशन की ओर से सुरों के रंग अभिजीत के संग कार्यक्रम का आयोजन लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, मीरा रोड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं अनाथ बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना था। सारेगामापा फेम के विजेता अभिजीत घोषाल ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ जमकर नृत्य किया व संगीत के साथ समा बांध दिया। कार्यक्रम के प्रायोजक एपीन सोलर, हार्वेस्ट रियल्टी एंड इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी, प्लाजा इलेक्ट्रॉनिक्स, मिष्ठान कल्चर, ए.आर.इंटीरियर, आर्यम टूर्स, 3पी प्रोडक्शन, एवं बीएनआई टीमवर्क ने सक्षम फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक, विधायक नरेन्द्र मेहता, पूर्व विधायक गीता जैन सहित राजनीतिक क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र से सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे। वरिष्ठ नागरिकों ने आयोजकों को ढेर सारा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी अनुज सरावगी, महिमा अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, योगेश सोमानी तथा पदाधिकारी सीए अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, तेजस चौधरी, सुबोध बिदावतका, सीए सौरभ पोद्दार, विक्रांत बैजल, विवेक लूनिया, हितेश पुरोहित, हितेश अग्रवाल, अमृता मिश्रा, शुभम बजाज , सूरज बिदावतका समेत फाउंडेशन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।