मुख्यपृष्ठग्लैमरगोपी बहू पर बरसी गाली

गोपी बहू पर बरसी गाली

जब भी छोटे पर्दे की संस्कारी बहू की बात होती है तो गोपी बहू का नाम अव्वल होता है। मगर गोपी बहू के साथ भी कैमरे के पीछे कई बार नामाकूल घटनाएं हुई हैं। मगर कैमरे के सामने गोपी बहू ने इसका पता तक नहीं चलने दिया। गोपी बहू और अहम की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। गोपी बहू की भूमिका देवोलीना भट्टाचार्य ने की, जबकि अहम की भूमिका मोहम्मद नाजिम ने की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में नाजिम ने खुलासा किया कि एक बड़ी हलचल के दौरान देवोलीना से उनका झगड़ा हो गया और गुस्से में उन्होंने देवोलीना पर गलियों की बारिश कर दे। इसके बाद सात-आठ महीने तक दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। मगर कैमरे के सामने जब भी वे आते तो नॉर्मल तरीके से शूटिंग करते और एक-दूसरे से बेहतरीन करने की कोशिश करते। ऐसे में किसी को भी पता नहीं चला कि उनके बीच झगड़ा हुआ है। वाह नाजिम भाई वाह, गोपी बहू के साथ लड़ाई की गोपनीयता बनाए रखने के लिए आप दोनों को सैल्यूट है।

अन्य समाचार