मुख्यपृष्ठअपराधकल्याण में 7 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार...नशा विरोधी पथक...

कल्याण में 7 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार…नशा विरोधी पथक की कार्रवाई

सामना संवाददाता / कल्याण

परिमंडल तीन के डीसीपी स्कॉट के नशा विरोधी पथक ने कार्रवाई करते हुए एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। बैलबाजार चौक पर की गई इस कार्रवाई में माताफ अनिस रईस (33), निवासी गोल्डन प्लाजा बिल्डिंग, जुना मच्छी मार्केट, कल्याण-पश्चिम को 7 ग्राम एमडी पाउडर के साथ पकड़ा गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नशीले पदार्थ की बिक्री के इरादे से इलाके में घूम रहा है। इस पर परिमंडल 3 के विशेष पथक ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि ड्रग्स तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

अन्य समाचार