क्या कोई अपनी बीमारी को पब्लिसिटी पाने का जरिया बना सकता है या फिर बीमारी के जरिए खुद को खबरों में बनाए रख सकता है, नहीं न… लेकिन रोजलीन खान ने कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिना कैंसर का इस्तेमाल पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही हैं। हिना पर कैंसर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाते हुए रोजलीन ने हिना को जमकर लताड़ लगाई है। रोजलीन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘एक औरत के लिए सबसे बड़ा दुख कीमोथेरेपी की वजह से गंजापन होता है। क्या आप इसे नॉर्मल कर सकते हैं? क्या चिड़ियाघर की शेरनी दिखा सकती है हिम्मत? सोनाली बेंद्रे, लिसा रे और मनीषा कोइराला की तारीफ करते हुए रोजलीन ने कहा कि वे लोगों को गुमराह करने के लेवल तक नहीं उतरीं। रोजलीन ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि वो अपने वैंâसर के बारे में सही जानकारी दे रही हैं? क्या उसने कभी एमआरएम और रेडिएशन के स्टेज-३ सर्वाइवर होने के बारे में बात की है। मैं सिर्फ ऐसे मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए दुआ कर सकती हूं, जो कैंसर से गुजरते हुए उसे पब्लिसिटी स्टंट के लिए इस्तेमाल करते हैं। चलो कैंसर हुआ है न्यूज है, न्यूज ही बना लें।’