फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों यौन उत्पीड़न का मामला छाया हुआ है। अभी तक तो बदनामी और डर का माहौल था ही कि पता नहीं कब कौन किस लपेटे में आ जाए। कब किस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग जाए। पर अब तो गिरफ्तारी भी होने लगी है। ‘स्त्री २’ की यूनिट से जुड़े एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शख्स ‘स्त्री २’ का कोरियोग्राफर है। ‘स्त्री २’ में तमन्ना भाटिया का आइटम सांग सुपरहिट हो चुका है। बहरहाल, इस रेपिस्ट को पुलिस ने नाबालिग सहकर्मी के रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप में कल बंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। वैसे रेप का यह मामला पुराना है और सहकर्मी अब २१ वर्ष की हो चुकी है। इस तरह की दो-चार गिरफ्तारियां और हो जाए तो फिर फिल्म इंडस्ट्री में शायद यौन उत्पीड़न करने से लोग डरने लगें।