सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में सड़कों पर बढ़ती यातायात समस्या और पैदल यात्रियों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने कड़ा कदम उठाया है। मनपा आयुक्त डॉ. इंदु राणी जाखड़ के निर्देशानुसार 6/फ प्रभाग की सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर ने डोंबिवली-पूर्व के 90 फीट रोड पर लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान तीन पहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन सहित कुल चार लावारिस वाहनों को जब्त कर खंबालपाड़ा स्थित वाहन तल में जमा किया गया।
यह कार्रवाई अतिक्रमण निर्मूलन विभाग के कर्मचारियों की सहायता से की गई। इसके लिए एक हाइड्रा और एक डंपर का उपयोग किया गया। महापालिका का यह कदम स्थानीय नागरिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही शिकायतों का परिणाम है। इस कार्रवाई से सड़क पर यातायात को सुचारू बनाने और पैदल यात्रियों के लिए आवागमन को आसान बनाने में सहायता मिलेगी। महापालिका ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।