सामना संवाददाता / विरार
वसई-विरार शहर महानगरपालिका के सभी प्रभागों मे फेरीवालों, दुकानदारों पर हो रही दिखावटी प्लास्टिक बंदी के तहत कार्रवाई। वहीं शहर में धड़ल्ले से प्लास्टिक थैलियों का उपयोग विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है। विरार के एक किराना दुकान चालक ने यह आरोप लगाते हुए खेद व्यक्त किया कि मनपा की सरपरस्ती में प्रतिबंधित प्लास्टिक का गोरखधंधा बड़े-बड़े थोक प्लास्टिक विक्रेताओं द्वारा चलाया जा रहा है। वहीं मनपा छोटे तथा फुटकर दुकान चालकों पर दिखावटी कार्रवाई कर आला अधिकारियों को गुमराह करने का काम कर रही है। यदि प्लास्टिक थैली को प्रतिबंधित किया गया है तो यह किसकी शह पर शहर में धड़ल्ले से खरीदा-बेचा जा रहा है? दोषियों पर कार्रवाई न करते हुए मनपा कर्मचारी केवल फुटकर विक्रेताओं पर निशाना साध अपनी पीठ थप-थपा रहे हैं।
बीते कई दिनों में शहर के कई प्रभागों में चल रही प्लास्टिक बंदी मुहिम के तहत कार्रवाई को दुकानदारों द्वारा फर्जी बताया जा रहा है। दुकानदारों ने यह प्रश्न उठाया कि यदि प्लास्टिक प्रतिबंधित है, तो आसानी से थोक विक्रेताओं के पास कैसे उपलब्ध है।