सामना संवाददाता / विदिशा
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ आरएल सिंह ने रविवार को अपने समक्ष जिला चिकित्सालय की टंकियों की साफ-सफाई संबंधी कार्यों को पूरा कराया। वहीं अधिनस्थों को निर्देशित किया है कि टंकियों का समय अंतराल पर अवलोकन करने और साफ-सफाई के कार्यों को किया जाए।
गौरतलब हो कि जिला अस्पताल की पानी की टंकियों में व्याप्त गंदगी संबंधी खबरें अखबार में प्रकाशित हुई थीं। खबरों के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर आरएल सिंह ने आज पूरी टीम के साथ जिसमें आरएमओ डॉक्टर पीसी मांझी डॉक्टर राकेश अहिरवार, सफाई सुपरवाइजर, सफाई कर्मचारियो एवं प्लंबर को साथ लेकर हॉस्पिटल की टॉयलेट का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल की फिफ्थ फ्लोर पर रखी हुई पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया पानी की एक टंकी को अपने सामने ही साफ करवाया गया और बाकी टंकियों को भी तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर आरएल सिंह ने बताया कि अस्पताल की टंकियों की सफाई नियमित अंतराल से की जाए जिसका उत्तरदायित्व आरएमओ और स्टीवर्ट का है ।उन्होंने आर एम ओ, स्टीवर्ट ,सफाई सुपरवाइजर को प्रतिदिन टंकियों का निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल सिंह द्वारा बताया गया कि टंकियों के पानी का उपयोग लेटबाथ के लिए होता है।