मुख्यपृष्ठनए समाचारअभिनेता राज नयानी की चित्रा वाघ को चेतावनी ...‘दो दिन में मांगो...

अभिनेता राज नयानी की चित्रा वाघ को चेतावनी …‘दो दिन में मांगो माफी अन्यथा ठोकेंगे केस’!

सामना सवांददाता / मुंबई
भाजपा के भ्रामक विज्ञापन को उजागर करनेवाले शिवसेना, के विज्ञापन में चरित्र अभिनेता को बदनाम करनेवाली भाजपा नेता दो दिनों के भीतर माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे, ऐसी चेतावनी राज नयानी ने दी है। चित्रा वाघ की प्रेस काॅन्फ्रेंस ने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया है, ऐसा भी उन्होंने कहा है।
भाजपा ने फैलाया झूठ 
चुनाव की सुगबुगाहट में भाजपा ने कई तरह के विज्ञापन प्रसारित कर जनता को गुमराह करना शुरू कर दिया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) इन झूठे विज्ञापनों का जवाब विज्ञापनों के जरिए दे रही है। ‘वॉर तो रुकवा दी न पापा…’ विज्ञापन में पिता अपनी बेटी को समझाते नजर आ रहे हैं कि भाजपा ने कई चीजों में जनता को धोखा दिया है। भाजपा ने भ्रष्ट अधिकारियों को अपनी पार्टी में लिया, काला धन नहीं लाया, महिलाओं पर अत्याचार नहीं रोका, महंगाई और बेरोजगारी नहीं रोकी ऐसा पिता अपनी बेटी से कहते नजर आ रहे हैं लेकिन लड़की बार-बार कह रही है कि ‘वॉर तो रुकवा दी ना पापा…’ और भाजपा के पक्ष में बोल रही है। लेकिन अंत में यही लड़की अपने पिता से अंत में कहती है कि ‘आपने वोट तो भाजपा को दिया था। तब पिता शर्मिंदा नजर आते हैं। हालांकि, चित्रा वाघ ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इस विज्ञापन में पिता का किरदार निभाने वाली प्याराली उर्फ राज नयनी एक पोर्न स्टार हैं। इस बात की खबर खुद अभिनेता राज नयनी ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों को दी।
राजनीतिक लाभ के लिए बदनाम मत करो
राज नयनी ने कहा कि मैं मुंबई में रहने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार का व्यक्ति हूं और एक कलाकार हूं। उन्होंने आगे कहा कि जब चित्रा वाघ ने अचानक मेरे बारे में अपमानजनक सार्वजनिक बयान दिया तो उन्हें झटका लगा। इससे मेरी और मेरे परिवार की बदनामी हुई है, इससे परिवार भी परेशान है। इसके अलावा मेरे चरित्र, छवि और व्यक्तित्व पर असर पड़ा है।’ उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि चित्रा वाघ को राजनीतिक फायदे के लिए कलाकारों को बदनाम नहीं करना चाहिए।

अन्य समाचार