मुख्यपृष्ठनए समाचारसाड़ी के शोरूम उद्घाटन के बहाने एक्ट्रेस का किडनैप! ...देह व्यापार गिरोह...

साड़ी के शोरूम उद्घाटन के बहाने एक्ट्रेस का किडनैप! …देह व्यापार गिरोह के चंगुल से भागी अभिनेत्री

फिरोज खान / मुंबई
एक ३० वर्षीय टीवी अदाकारा को हैदराबाद में एक साड़ी शोरूम के उद्घाटन के लिए बुलाकर किडनैप कर लिया गया। इसके बाद उसे जबरन देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने विरोध किया तो दलालों ने उसे होटल के कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और टार्चर किया। किसी तरस यह एक्ट्रेस उक्त गिरोह के चंगुल से निकलकर मुंबई लौटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस को उसकी दोस्त ने साड़ी शोरूम की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए हैदराबाद बुलाया था। उसके आने-जाने का विमान का टिकट और होटल में ठहरने की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई थी। एक्ट्रेस १८ मार्च को हैदराबाद पहुंची, लेकिन होटल की जगह उसे मसाबटैंक स्थित एक अपार्टमेंट में ले जाया गया। २१ तारीख की रात ९ बजे दो महिलाएं एक्ट्रेस के अपार्टमेंट में घुस गर्इं और उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने की कोशिश की।

रात ११ बजे …
बाद में उसी रात ११ बजे, तीन पुरुष उसके कमरे में घुस आए और उन्होंने उसका रेप करने की कोशिश की। अचानक इस तरह के रवैये से वह घबरा गई और शोर मचाने लगी। जब एक्ट्रेस ने जोरदार विरोध किया, तो उन्होंने उस पर शारीरिक हमला और प्रताड़ित किया। खुद पर हमला होते देख एक्ट्रेस मदद के लिए चिल्लाई और उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी, तो तीनों लोग मौके से भाग गए। इसके बाद बुजुर्ग महिला और दो अन्य महिलाओं ने एक्ट्रेस को कमरे में बंद कर दिया और ५० हजार रुपए नकद लेकर भाग गर्इं।

अन्य समाचार