– दोनों के स्टॉक्स में आई ८ फीसदी तक की बड़ी गिरावट
सामना संवाददाता / मुंबई
रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ और ‘फिच’ ने ग्रुप की कई कंपनियों का आउटलुक कम कर दिया है। मूडीज ने ग्रुप की ७ कंपनियों का आउटलुक ‘स्थिर’ से बदलकर ‘नेगेटिव’ कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका में अडानी ग्रीन एनर्जी के बोर्ड पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद इन कंपनियों की रेटिंग को घटाया है। यही काम फिच ने किया है। इसके बाद शेयर बाजार में कल अडानी ग्रुप के शेयरों में चौतरफा बिकवाली देखी गई। सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई। अडानी ग्रुप पर निवेशकों का विश्वास डगमगाता दिखाई दे रहा है। मूडीज के अलावा फिच ने अडानी ग्रुप की ४ कंपनियों का आउटलुक नेगेटिव कर दिया है। इसके बाद अडानी ग्रुप की सभी १० लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में मंगलवार २६ नवंबर को एक बार फिर से दबाव देखा गया। ग्रुप के शेयर करीब ८ प्रतिशत तक लुढ़क गए। इस बारे में मूडीज ने कहा कि अमेरिका में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के चेयरमैन गौतम अडानी और कई वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों पर अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के आपराधिक मामले में अभियोग लगाए जाने के कारण अडानी समूह की फंडिंग तक पहुंच कमजोर हो सकती है और इसकी पूंजी लागत बढ़ सकती है। मूडीज ने कहा कि यदि कानूनी कार्यवाही में ग्रुप को क्लीनचिट मिल जाती है तो रेटिंग आउटलुक को स्थिर में बदला जा सकता है। इस बीच फिच रेटिंग्स ने भी अडानी ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुक बदलकर ‘नेगेटिव’ कर दिया है, जबकि तीन कंपनियों को ‘रेटिंग वॉच नेगेटिव’ में रखा है। रेटिंग एजेंसी ने अमेरिकी में अडानी ग्रीन एनर्जी के बोर्ड पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद इन कंपनियों की रेटिंग को घटाई है। बता दें कि इससे पहले प्रâांस की दिग्गज एनर्जी फर्म टोटल एनर्जीस ने अडानी ग्रीन एनर्जी में किसी भी तरह के नए निवेश को रोक दिया है। प्रâेंच कंपनी ने इसके लिए अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के आरोपों का हवाला दिया है।