मुख्यपृष्ठनए समाचारकेंद्रीय एजेंसी के हलफनामे से अडानी पोर्ट अड़चन में ड्रग्स मनी का...

केंद्रीय एजेंसी के हलफनामे से अडानी पोर्ट अड़चन में ड्रग्स मनी का लश्कर से संबंध! एनआईए ने किया उजागर

-देश में सबसे ज्यादा ड्रग्स की खेप गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से गई है पकड़ी
-पहलगाम हमले के जिम्मेदार टीआरएफ को भी ऐसे ही जाता था पैसा
फिरोज खान / मुंबई
पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश पैâला हुआ है। आतंकियों की इस कायराना हरकत की हर कोई कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है। इस बीच जो खबर सामने आई है, वह बेहद चौंका देनेवाली है। आतंकियों को मुहैया कराए जानेवाली टेरर फंडिंग का सीधा कनेक्शन गुजरात से मिला है। एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दायर किया है, उसके अनुसार, ड्रग्स मनी और पाकिस्तानी आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का सीधा संबंध है। गुजरात स्थित अडानी के पोर्ट पर उतरने वाले हजारों करोड़ रुपए के ड्रग्स का पैसा आतंकी संगठनों को भेजा जाता है। एनआई के इस खुलासे से अडानी पोर्ट अड़चन में आ सकता है।

युवाओं को नशे की लत लगाकर
हिंदुस्थान को खोखला करना चाहते हैं आतंकी!

पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन हिंदुस्थान में हमला करके निर्दोष लोगों की जान लेकर अस्थिरता फैलाते हैं। इन आतंकी संगठनों का मकसद हिंदुस्थान में आतंक फैलाना और युवाओं को नशे का आदी बनाकर खोखला करना है। यह सनसनीखेज खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में किया है।
एनआईए ने यह भी खुलासा किया है कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर उतरनेवाले ड्रग्स की बिक्री का पैसा पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को जाता था। बता दें कि लश्कर का ही एक हिस्सा टीआरएफ है। टीआरएफ का मतलब द रेजिस्टेंस फ्रंट है। इसी टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि कुछ साल पहले जब गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर २१ हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स पकड़े गए थे तो बड़ा बवाल मचा था।
एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर बताया है कि नशीले पदार्थों की खेप अफगानी तस्करों द्वारा ईरानी बिचौलियों और पाकिस्तान की आईएसआई गुर्गों की मदद से बेरोकटोक हिंदुस्थान पहुंचाई जाती है। एनआईए ने यह भी बताया है कि नशीले पदार्थों की तस्करी का मकसद हिंदुस्थान में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाना है। आश्चर्य इस बात का है कि देश के उच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात राज्य से ही हैं और उन्हीं की नाक के नीचे नार्को-आतंक का घिनौना खेल खेला जा रहा है। साल २०२१ में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर २,९८८ किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। बता दें कि देश में सबसें ज्यादा ड्रग्स की खेप गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से ही पकड़ी गई है। ऐसे में इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहलगाम हमले के जिम्मेदार ‘टीआरएफ’ को भी यहां से ही फंड भेजा गया होगा!

अन्य समाचार