सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबईनामा नाम से घोषणापत्र जारी किया है। इस घोषणापत्र में कहा गया है कि महाविकास आघाड़ी के सत्ता में आने के बाद धारावीकर अपनी जगह पर ही बने रहें, इसके लिए अडानी की धारावी परियोजना को रद्द कर दिया जाएगा और निवासियों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए नई धारावी पुनर्वास परियोजना को लागू किया जाएगा। इस परियोजना ५०० वर्गफुट का एक भूखंड और वित्तीय उपयोग के लिए जगह प्रदान करेगी। इससे किसी को भी बाहर नहीं रखा जाएगा। मुंबईनामा में वादा किया गया है कि धारावी में एक्सपोर्ट प्राइम हब बनाया जाएगा। इस मौके पर मुंबई कांग्रेस द्वारा एक ऑडियोटेप भी लॉन्च किया गया।
मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ५०,००० से अधिक हाउसिंग सोसायटियों के लिए लंबित कब्जा प्रमाणपत्र ६ महीने में जारी किए जाएंगे। विधानसभा के पहले सत्र में हाउसिंग सोसायटियों पर जीएसटी को १८ प्रतिशत से घटाकर ५ प्रतिशत करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। एसआरए योजना को सरल बनाया जाएगा, महाराष्ट्र में रहने वाले स्थानीय निवासियों को मुंबई में नौकरियों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी और मलिन बस्तियों और लड़कियों के स्कूलों में वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी, जो १ रुपया में सैनिटरी नैपकिन प्रदान करेंगी। महिलाओं के लिए वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर, महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती हॉस्टल की स्थापना की जाएगी। घोषणापत्र में मुंबई में मैन्युअल सफाई बंद करने और स्वचालित नाली सफाई तकनीक और कौशल विकास केंद्र स्थापित करने और मुंबई में बुद्ध विहारों को वित्त पोषित करने सहित अनेक वादे किए गए हैं।