मुख्यपृष्ठनए समाचारनस-नस में फैल रहा नशा, नशेड़ी हो रहे मुंबई के युवा

नस-नस में फैल रहा नशा, नशेड़ी हो रहे मुंबई के युवा

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के युवाओं की नस-नस में नशा फैलते जा रहा है। इसकी पुष्टि मनपा अस्पताल द्वारा दिए गए आंकड़ों से होती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें बताया गया है कि केईएम अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में हर साल इलाज कराने के लिए १,५०० नए मरीज आ रहे हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि मुंबई के युवा नशेड़ी होते जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि मुंबई और उपनगरों के युवा तरह-तरह के व्यसनों के जाल में फंसे हुए हैं। मनपा के केईएम अस्पताल के अधीन नशामुक्ति केंद्र में हर साल सैकड़ों नए मरीज पंजीकृत हो रहे हैं। इस केंद्र के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, युवा नशे के जाल में फंस रहे हैं। साथ ही उनमें शराब, मादक पदार्थों और अन्य व्यसनों की दर सबसे ज्यादा है।

आम हो गया है ये नशा
आज के युवा नई-नई चीजों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। अक्सर नींद की गोलियों में कफ सिरप, मेफेड्रोन जैसी कुछ दवाएं लेते हैं। शराब, सिगरेट, चरस-गांजा अब आम बात हो गई है। यहां बड़ी संख्या में युवा कॉलेज के छात्र आते हैं। किसी भी लत की शुरुआत तंबाकू या शराब से होती है, क्योंकि ये कहीं भी और आसानी से उपलब्ध हैं। अक्सर एफडीए या अन्य सामाजिक संगठन स्कूल परिसर में कुछ दुकानों पर छापा मारकर कार्रवाई करते हैं, लेकिन आज भी ये हर जगह उपलब्ध हैं। इससे नशे की दर में वृद्धि हुई है।
डॉ. शिल्पा आडारकर, मनोचिकित्सक, केईएम अस्पताल

अन्य समाचार