मुख्यपृष्ठनए समाचारअतिरिक्त मनपा आयुक्त ने माना ... अस्पतालों में लंबी है वेटिंग लिस्ट...

अतिरिक्त मनपा आयुक्त ने माना … अस्पतालों में लंबी है वेटिंग लिस्ट …स्वास्थ्य सुविधाओं की भी है कमी

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ने यह मान लिया है कि मनपा अस्पतालों में मरीजों की वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी है। इसके साथ ही उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से इस बात पर भी मुहर लगा दी है कि मनपा अस्पतालों में सुविधाओं की भी बहुतायत कमी है। इसीलिए उन्होंने न केवल वेटिंग लिस्ट कम करने, बल्कि बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाने का निर्देश दिया है।
जोगेश्वरी स्थित मनपा के हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर अस्पताल का कल अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने औचक दौरा कर यहां के कामकाज, दवाइयों की उपलब्धता, सेवा सुविधाओं, साफ-सफाई, आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों समेत विभिन्न कामों का मुआयना किया। इस बीच उन्होंने निर्देश दिया कि मानव संसाधन को बढ़ाते समय नियमित सफाई करने और मरीजों की वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए सूक्ष्म नियोजन करने के भी निर्देश दिए। डॉ. विपिन शर्मा ने अस्पताल के आपातकालीन और ओपीडी विभाग का दौरा कर डॉक्टरों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आपातकालीन स्थिति में डॉक्टरों की तत्परता और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानी और मरीजों के लिए सभी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में उपचार के लिए पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। चिकित्सा सुविधाओं के तहत मरीजों से संबंधित महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना और आयुष्मान प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन को तेजी से पूरा करने के लिए भी डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से हाजिरी लगाने के भी सख्त निर्देश दिए।
३०४ बेड का है अस्पताल
पश्चिमी उपनगर में पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे पर आपातकालीन स्थिति और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर मनपा का सबसे नजदीकी अस्पताल है। इस अस्पताल की स्थापना २०१३ में हुई थी। यहां कुल ३०४ बेड हैं। आईसीयू विभाग में १० ट्रॉमा मेडिकल आईसीयू उपलब्ध है। साथ ही एक सुसज्जित आपातकालीन उपचार विभाग भी है।
३ से ४ दिनों में शुरू होगा सर्जरी विभाग
अस्पताल के सर्जरी विभाग में नई कीटाणुरहित प्रणाली स्थापित करने का काम पूरा हो गया है इसलिए अगले ३-४ दिनों में इस विभाग को पूरी क्षमता के साथ शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डॉ. शर्मा ने अस्पताल परिसर की सफाई की भी समीक्षा की और मरीजों की भीड़ वाले क्षेत्रों जैसे प्रतीक्षालय, सीढ़ियां, लिफ्ट आदि में सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

अन्य समाचार

दुख

निशा