सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना के प्रयासों से बनी महत्वपूर्ण कोस्टल रोड परिसर में खाली जगह में अब घाती-भाजपा सरकार की तरफ से होर्डिंग लगाने के लिए अनुमति देने की साजिश रची गई है। यहां घाटकोपर के छेड़ानगर जैसा हादसा होने पर जान-माल को खतरा होने का अंदेशा है। इसके बावजूद घाती सरकार इसका ठेका अपने पसंदीदा ठेकेदार को देने के इरादे से टेंडर में भी घोटाला होने की बात स्पष्ट होती हुई दिखाई दे रही है। इसे देखते हुए कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि घातियों के लिए लाडला ठेकेदार योजना न लाएं। इसके साथ ही यदि कोस्टल रोड परिसर में किसी तरह की दुर्घटना घटित हुई तो इसकी जिम्मेदार मनपा होगी।
आदित्य ठाकरे ने कल मुंबई में विभिन्न मुद्दों को लेकर मनपा आयुक्त भूषण गगरानीr से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि शिवसेना की होर्डिंग मुक्त कोस्टल रोड संकल्पना के खिलाफ जाकर घाती-भाजपा सरकार की तरफ से मामूली मुनाफे के लिए खाली स्थान पर होर्डिंग लगाने की मंजूरी देने की जानकारी सामने आई है। कोस्टल रोड के कारण बननेवाले गार्डन में छोटे बच्चों, वरिष्ठ और आम नागरिक बड़ी संख्या में आएंगे इसलिए ऐसे स्थानों पर होर्डिंग के कारण किसी तरह का हादसा होता है तो आप ही जिम्मेदार होंगे। इस तरह की चेतावनी उन्होंने आयुक्त को दी। इसके अलावा होर्डिंग टेंडर में भी वित्तीय अनियमितता है इसलिए इस टेंडर प्रक्रिया की गहनता से जांच करने की भी मांग आदित्य ठाकरे ने आयुक्त से की।
बेस्ट को करो मदद
मुंबई की दूसरी लाइफलाइन बेस्ट को आर्थिक समस्या से बाहर निकालने के लिए मनपा को उसकी मदद करनी चाहिए। इस तरह की मांग भी आदित्य ठाकरे ने आयुक्त से की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बेस्ट के आधुनिकीकरण, र्इंधन की बचत और पर्यावरण की रक्षा के लिए इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही बेस्ट के किराए में वृद्धि न की जाए, कर्मचारियों का वेतन और पेंशन समय पर दिया जाए।
गणेशोत्सव के लिए करें
आवश्यक तैयारी
आदित्य ठाकरे ने आयुक्त से यह भी मांग करते हुए कहा है कि मुंबई में बड़ी तादाद में मनाए जानेवाले गणेश उत्सव को महज कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं इसलिए मंडलों और भक्तों को परेशानियों से बचाने के लिए सड़कों की मरम्मत, आगमन-विसर्जन स्थल मार्गों के पेड़ों की बढ़ी डालियों की छंटाई और गणेशोत्सव के लिए यंत्रणा को तैयार रखें।
लोअर परेल में उड़ान पुल पर यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस पुल पर स्ट्रीट लाइट, बस स्टॉप और सीढ़ियों का प्रबंध करें। मनपा के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में इंटर्नशिप छात्रों के वजीफे को ११ हजार से १८ हजार तक बढ़ाएं। घाती सरकार के ११ जनवरी २०२३ की सूचना के अनुसार, मनपा के कनिष्ठ व दुय्यम अभियंताओं के ८,४९० रिक्त स्थानों को भरने की कार्रवाई पूरा करें। निवासियों, मुसाफिरों और छात्रों की समस्याओं को टालने के लिए भुलाभाई देसाई रोड पर श्याम निवास को. ऑपरेटिव सोसायटी के निकट बैरिकेड्स को हटाएं।
-आदित्य ठाकरे,शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख