सामना संवाददाता / मुंबई
युवासेना कार्यकारिणी सदस्य अंकित प्रभु की पहल पर आयोजित किए जाने वाले ट्रैफिक-मुक्त सड़क पर `स्वेट ऑन स्ट्रीट’ मेगा स्ट्रीट कार्यक्रम का दिंडोशी के निवासी हर साल भरपूर आनंद उठाते हैं। इस साल भी दिंडोशीकरों और बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। इस कार्यक्रम में लोगों का हौसला बढ़ाने पहुंचे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) युवासेनाप्रमुख और विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि ऐसे मेगा स्ट्रीट फेस्टिवल मुंबई की सड़कों और गलियों पर आयोजित होने चाहिए, ताकि मुंबईकरों को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि मुंबई में वैसे भी इस सरकार में आबोहवा खराब कर रखी है। इस लिए लोगों को ऐसे कार्यक्रमों के सहारे खुली सांस लेने का मौका मिलता है।
दिंडोशी के रहेजा गार्डन के लगभग एक किलोमीटर लंबी ट्रैफिक-मुक्त सड़क पर बच्चों समेत सभी उम्र के लोगों के लिए आयोजित किए गए इस मेगा स्ट्रीट फेस्टिवल में इस मौके पर शिवसेना नेता और विधायक सुनील प्रभु, अनंत (बाला) नर, महेश सावंत, सचिन अहिर, सुप्रदा फातर्पेâर, साईनाथ दुर्गे, पवन जाधव समेत शिवसेना और युवासेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार लगातार पांचवें साल बहुप्रतीक्षित `स्वेट ऑन स्ट्रीट ५.०’ का नया संस्करण १९ दिसंबर को सुबह ७ से ११ बजे तक आयोजित किया गया। इस फेस्टिवल में सभी उम्र के लोगों के लिए जुम्बा, खेल-ओ-कबड्डी, कमांडोज-एक्स-पैâक्टर, रिंग फुटबॉल, जिम-फिट-मेनिया, बिग साइज गेम्स, मिस्ट्री एस्केप रूम क्रिकेट, बुल राइड, सेल्फी स्टैंड, आर्ट स्टेशन, बैडमिंटन, कुंग फू, कराटे, स्केटिंग, शतरंज, जैसे विविध खेल और फिटनेस गतिविधियां उपलब्ध थीं। इसके अलावा, नृत्य, संगीत, चित्रकला, हस्तकला वैâनवास पेंटिंग, थिएटर वर्कशॉप, योगा डेमो, एक्सपीरियंस रूम और मानसिक स्वास्थ्य पर ब्रह्मकुमारी के सत्र जैसे ६० से अधिक क्रिएटिव और मनोरंजक कार्यशालाएं भी आयोजित की गर्इं। मुंबई में कम होती खुली जगहों और बच्चों को खेल-कूद के लिए स्थान न मिलने की समस्या को ध्यान में रखते हुए युवासेना, भारतीय विद्यार्थी सेना और स्वेट ऑन क्लब ने इस पहल को शुरू किया। युवासेना कार्यकारिणी सदस्य अंकित सुनील प्रभु ने बताया कि इस आयोजन की सफलता में हर साल उमड़ने वाली भारी भीड़ इसका प्रमाण है। इस कार्यक्रम का रहेजा हाइट्स, वसंत वैली, गोकुलधाम, म्हाडा कॉलोनी, न्यू म्हाडा, सैटेलाइट कॉलोनी, यशोधाम, शिवशाही, श्रीकृष्ण नगर, संतोष नगर, कुरार गांव आदि दिंडोशी की कॉलोनियों के निवासियों हर साल की तरह इस बार भी आनंद लिया। इस बार भी लोगों की भागीदारी शानदार रही। इस कार्यक्रम में मराठी संगीत `मानापमान’ और फिल्म `फस्क्लास दाभाडे’ व `इलू इलू १९९८’ का प्रमोशन किया गया। फिल्म कलाकारों ने दर्शकों से संवाद किया, ट्रेलर लॉन्च किया गया और थिएटर में फिल्म देखने की अपील की। इस मौके पर मराठी अभिनेता सुबोध भावे, सुमित राघवन, क्षीति जोग, अमेय वाघ, हेमंत ढोमे, एली अवराम, अंकिता दांडे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी मौजूद थे।