मुख्यपृष्ठनए समाचारआदित्य ठाकरे का भाजपा पर सीधा प्रहार ... ये हिंदू विरोधी सरकार...

आदित्य ठाकरे का भाजपा पर सीधा प्रहार … ये हिंदू विरोधी सरकार है त्योहारों में डाल रही है विघ्न!

सामना संवाददाता / मुंबई
यह सरकार खुद को भले हिंदूवादी बता रही हो, लेकिन वास्तव में यह हिंदू विरोधी सरकार साबित हो रही है। यह सरकार हिंदू त्योहारों पर ही आपत्ति व विघ्न पैदा कर रही है। ऐसा गंभीर आरोप लगाते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने राज्य की महायुति सरकार पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने फडणवीस सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि क्या हिंदू त्योहारों पर राज्य सरकार की आपत्ति है? कल ‘मातोश्री’ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार के इस रवैये के प्रति गहरी नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने गणपति मूर्ति विसर्जन के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला।

माघी गणपति विसर्जन
कोर्ट के आदेश के बाद भी
विसर्जन न होने देना
सरकार की नाकामी!

माघी गणपति मूर्ति विसर्जन में विघ्न डालनेवाली राज्य की फडणवीस सरकार पर शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने कल जोरदार प्रहार किया। उन्होंने सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी विसर्जन के लिए कोई उचित समाधान न निकालना सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि पीओपी मूर्तियों को लेकर जो समस्या इस बार पैदा हुई, वही अगले गणेशोत्सव में भी होने वाली है। विसर्जन का सही विकल्प क्या है, इसका जवाब हमें मुख्यमंत्री से चाहिए। आदित्य ठाकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष पूरी तरह से गणेश मंडलों के साथ खड़ा है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि गणेश मूर्तियों और विसर्जन को लेकर तुरंत ठोस उपाय किए जाएं।

अन्य समाचार