सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा क्षेत्र में शानदार जीत हासिल की। मुंबई समेत पूरे राज्य का ध्यान वर्ली की लड़ाई पर था। शिंदे गुट ने इस सीट पर सांसद मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा था, जबकि मनसे ने संदीप देशपांडे को उतारकर वर्लीकरों के माथे पर थोप दिया था, लेकिन वर्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार आदित्य ठाकरे के पक्ष में जमकर मतदान किया और शिवसेना के इस गढ़ को बरकरार रखा। वर्ली विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती महालक्ष्मी स्पोर्ट्स ग्राउंड हॉल में हुई। कुल १७ राउंड की मतगणना हुई। पोस्टल वोटों की गिनती से ही आदित्य ठाकरे ने बढ़त बना ली थी। वर्ली निर्वाचन क्षेत्र में कुल १,९२४ मतदाताओं ने डाक से मतदान किया। इसमें से आदित्य ठाकरे को ८७४ वोट मिले। १७ राउंड में उन्हें ६२,४५० वोट मिले यानी आदित्य ठाकरे को कुल ६३,३२४ वोट मिले। मिलिंद देवड़ा ५४,५२३ वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
काम से जीता लोगों का दिल और चुनाव
उन्होंने बीडीडी चालवासियों की समस्याओं, कोलीवाड़ा में कोली बंधुओं की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया। उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल और चुनाव दोनों जीता। शिवसेना विधायक सुनील शिंदे और सचिन अहीर द्वारा किए गए जनहित कार्यों से भी उन्हें लाभ हुआ, जो पहले इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे और वर्लीकरों ने भारी संख्या में आदित्य ठाकरे को वोट दिया था।